
23. मैं सड़क पर पड़ा पत्थर / I was a stone lying on the road
मैं सड़क पर पड़ा पत्थर
जिसे आपने बना दिया महादेव
और सारी उमर धतूर चढ़ाते रहे
थोप कर अपनी सारी असमर्थताएं
डोलते रहे निडर बेधड़क
करने को छोड़ दी मुझे
दरवाजे पर
घर की चौकीदारी
याद किया मुझे विपदा के समय
जलाई धूप-अगरबत्ती
मैं पत्थर हूं आप बिलकुल सही हैं
पर मेरी सामर्थ्य बस इतनी है
मैं तोड़ लाऊं आम
यदि आप उछाल दें ऊपर
फोड़ दूं तरेरती आखें
पैदा कर दूं आग
खाली करवा दूं कुर्सियां और मंच
मैं आपसे फिर कहता हूं
मुझे छोड़ दें सड़क पर डामर के नीचे
मेरी सामर्थ्य बस इतनी है
मुझे दरवाजे की चौकीदारी
न सौंपें
मैं नहीं उठा सकता आपकी
असमर्थता का बोझ
A Stone
I was a stone lying on the road
But you made me God
And kept offering
milk and jimsonweed all your life
After imposing all your ineptitudes
You kept wandering fearlessly
And without any fear
Left me to guard your house
Keeping me at your door
Remembered me in times of trouble
Lit incense sticks
I am a stone, you are absolutely right
But my strength is only this much
I can pluck mangoes
If you throw me up
I can burst glaring eyes
I can create fire
I can get chairs and stage vacated
I tell you again
Leave me on the road
Under the tarmac
That’s where I belong
Don't make me guard your door
I can't bear the burden of your
Inabilities, inefficiencies
And your impotence